रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डी पी एड (शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा) परीक्षा वर्ष 2023 के परिणाम 11 मई को घोषित किये गये। इसमें प्रथम वर्ष के 51 और द्वितीय वर्ष के 54 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। परीक्षाफल मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं, जिसमें परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं।