Droupadi Murmu Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण में खास होगा द्रौपदी मुर्मू का लुक! जानिए क्या है प्लान?
Droupadi Murmu Oath Taking Ceremony: भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार, 25 जुलाई को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. उन्हें भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. Droupadi Murmu Oath Taking Ceremony:
राजधानी दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के चलते उन्हें पारंपरिक संथाली साड़ी में देखा जा सकता है. मुर्मू की भाभी सुकरी टुडू पूर्वी भारत में संथाल समुदाय की महिलाओं द्वारा तैयार की गई विशेष साड़ी लेकर दिल्ली आ रही हैं.
खबरों के मुताबिक, सुकरी अपने पति तारिनसेन टुडू के साथ संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं. सुकरी ने कहा, “मैं दीदी के लिए एक पारंपरिक संथाली साड़ी ला रही हूं और मुझे उम्मीद है कि वह इसे शपथ ग्रहण समारोह में पहनेंगी. मुझे नहीं पता कि वह इस मौके पर क्या पहनेगी. नए राष्ट्रपति के पोशाक का फैसला राष्ट्रपति भवन करेंगे.”
संथाली साड़ी के एक सिरे पर स्ट्राइपिंग का काम होता है और संथाली समुदाय की महिलाएं इसे विशेष अवसरों पर पहनती हैं. संथाली साड़ियों में लंबे रूप में एक समान धारियाँ होती हैं और दोनों सिरों पर समान डिज़ाइन होती हैं.सुकरी अपने पति और परिवार के साथ मयूरभंज जिले के रायरंगपुर के पास उपरबेरा गांव में रहती है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति के परिवार के सिर्फ 4 सदस्य – भाई, भाभी, बेटी और दामाद ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे’ उन्होंने कहा कि देश की 15वीं राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ‘आदिवासी’ संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिल सकती है. बीजेडी के अध्यक्ष एवं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को रवाना हो गए. वो मुर्मू के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे.
सूत्रों ने बताया कि मयूरभंज जिले के छह भाजपा विधायकों के अलावा ईश्वरीय प्रजापति की रायरंगपुर शाखा के तीन सदस्य ब्रह्मा कुमारी, ब्रह्मा कुमारी सुप्रिया, ब्रह्मा कुमारी बसंती और ब्रह्माकुमार गोविंद भी नई दिल्ली पहुंच गए हैं और मुर्मू से मुलाकात की है.