छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

नशा बना काल: महुआ शराब में मिलाकर पी गए कफ सीरप, 4 की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ऐसे किया अंतिम संस्कार

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है। लेकिन नशे की लत में डूबे शराबियों के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। शराब दुकानें बंद है, लिहाजा शराबी अपने-अपने जुगाड़ से नशा कर लेना चाहते हैं । लेकिन बिलासपुर जिले मैं ऐसा ही नशे का जुगाड़ चार युवकों के लिए काल बन गया।

दरअसल नशे की तलब में चूर छे युवकों ने महुआ शराब में कफ सिरप मिलाकर पी लिया। जिसके बाद चार की मौत हो चुकी है और दो बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं। यहां खास बात यह रही की परिजनों ने इन्हें कोरोना संक्रमित मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को मिली ।

सिरगिट्‌टी क्षेत्र के ग्राम कोरमी निवासी कमलेश धुरी (32), अक्षय धुरी (21), राजेश धुरी (21), समारू धुरी (25), खेमचंद धुरी (40 ) और कैलाश धुरी (50) मंगलवार शाम गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे। इस दौरान युवकों ने महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक कफ सीरप मिला लिया। शराब पीने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगी।

दरअसल जब यह लोग नशा करके घर लौटे तो परिजनों को शराब पीने की बात बताइए रात भर उल्टियां होती रहे इसी बीच रात में दो युवकों ने दम तोड़ दिया और अगले दिन दोपहर में दो युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button