छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: दो मादा तेंदुओं के शव मिलने से मचा हडकंप, एक के चारो पैर गायब… मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

महासमुंद। मामला महासमुंद का हैं जहाँ बागबाहरा वन परिक्षेत्र के आमकोनी सर्किल के बोडराबांधा जंगल कक्ष क्रमांक 99 में 2 मादा तेंदुए के शव मिलने से हडकंप मचा गया हैं|

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/sunday-special-breakfast-make-delicious-italian-red-sauce-pasta-for-breakfast-today-never-forget-the-taste/

सुचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग बागबाहरा के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं लेकिन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

दोनों तेंदुओं की जहर से हुई मौत?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत का कारण जहर बताया जा रहा हैं| तेंदुए की उम्र 5 से 6 वर्ष आंकी गई है।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/corona-explosion-in-chhattisgarh-16083-new-positive-patients-found-138-patients-succumbed/

आपको बता दें, बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने आती रहती है, जिसमें शिकारियों द्वारा कहीं पानी और भोजन में जहर डालकर शिकार किया जाता हैं।

तेंदुएं के चारो पैर गायब

एक तेंदुए के चारों पैर कटे होने की खबर मिलने से इलाके व वन विभाग में हडकंप मच गया हैं| विभाग को पूरा मामला तस्करी का लग रहा है फिल्ह्जाल अभी तक पुष्टि नही की गई, जांच जारी हैं|

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button