मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से खजरीढाप में लौटी रोशनी, ग्रामीणों ने जताया

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनसेवा केंद्र – बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से जशपुर जिले के विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत खजरीढाप स्थित गांधी चौक मोहल्ले में कई दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारू हो गई है।
क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बिजली गुल थी, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। समस्या की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्परता दिखाते हुए विभाग ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पुनः प्रारंभ कर दी।
ग्रामीणों ने बिजली बहाल होने पर राहत की सांस ली और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान इतनी जल्दी हो जाएगा, यह उन्होंने सोचा भी नहीं था।
जनसुनवाई की नई मिसाल
बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर शुरू किया गया यह कार्यालय सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहा है। विशेष रूप से बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
इस त्वरित व्यवस्था ने ग्रामीणों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास को मजबूत किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह पहल जनसंपर्क और जनसेवा का जीवंत उदाहरण है, जिससे अब समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।
लोगों में बढ़ा भरोसा, सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त
ग्रामवासियों ने कहा कि इस तरह की तत्परता से जनता को यह महसूस हो रहा है कि सरकार वास्तव में जमीनी स्तर पर काम कर रही है। बिजली जैसी आवश्यक सुविधा के बहाल होने से अब बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्यों और व्यवसायिक गतिविधियों में भी सुगमता आई है।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की इस सक्रिय कार्यप्रणाली ने न केवल बिजली समस्या का समाधान किया, बल्कि यह भी साबित किया कि संवेदनशील शासन व्यवस्था आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बगिया का मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अब केवल शिकायत निवारण केंद्र नहीं, बल्कि विश्वास और सुशासन की पहचान बनता जा रहा है।