भारत

E-auction of PM’s gifts: नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ रुपए में बिका, सरदार पटेल की मूर्ति की लगी सबसे ज्यादा बोलियां…

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा इस्तेमाल किए गए भाले को 17 सितंबर से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए उपहारों की नीलामी में सबसे अधिक बोली मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के अंत में गुरुवार को सरदार पटेल की मूर्ति के लिए सबसे अधिक 140 बोली प्राप्त हुई, जबकि उच्चतम बोली मूल्य ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाला पर 1.5 करोड़ की बोली लगी।
नीलामी गुरुवार को समाप्त होने वाली थी, हालांकि, 1,348 स्मृति चिन्हों में से कुछ आइटम अभी भी बेचे जाने बाकी थे। संस्कृति मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार रात तक कुछ वस्तुओं पर बोली लगाई जा रही थी, लेकिन ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्पोर्ट्स गियर सहित अधिकांश वस्तुओं पर बोली शाम को बंद कर दी गई थी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि pmmementos.gov.in पर ई-नीलामी के दौरान 8,600 से अधिक बोलियां प्राप्त हुईं।
READ MORE: कवर्धा दंगे के बाद कैसा है शहर का हाल, पुलिस ने बताया किसकी वजह से फैली सांप्रदायिक हिंसा
मंत्रालय ने कहा सबसे अधिक बोलियां सरदार पटेल की मूर्ति (140 बोलियां), लकड़ी के गणेश (117 बोलियां), पुणे मेट्रो लाइन के स्मृति चिह्न (104 बोलियां) और विक्ट्री फ्लेम के स्मृति चिह्न (98 बोलियां) को मिलीं। उच्चतम बोली मूल्य के मामले में पसंदीदा पसंद नीरज चोपड़ा की भाला (₹1.5 करोड़), भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली बाड़ (₹1.25 करोड़), सुमित अंतिल की भाला (₹1.002 करोड़), टोक्यो 2020 पैरालंपिक दल द्वारा हस्ताक्षर किए गए अंगवस्त्र (₹ 1 करोड़) और लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्तानों पर (₹91 लाख) की बोली लगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

READ MORE: Mob Lynching: भीख मांग रही महिला पर भीड़ का हमला, 50 वर्षीय अधेड़ की पुलिस ने बचाई जान
नीलामी की आय गंगा को फिर से जीवंत करने के लिए नमामि गंगे मिशन की ओर जाएगी। नीलामी का सबसे बड़ा ड्रॉ वल्लाह भाला था जिसे नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को भेंट किया था। PMMEMENTO.GOV.IN वेबसाइट पर इसका नीलामी कोड उत्पाद आईडी था:OTOT1_9423

Related Articles

Back to top button