रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा कल से इमरजेंसी सर्विसेज बंद करने वाला है।
मेकाहारा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी है। राजधानी रायपुर में नेशनल एसोसिएशन के फैसले का असर दिखाई दे रहा है।
बता दें कि विगत 9 दिनों से मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इमरजेंसी सेवा बंद कर दिए जाने से लोगों को आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएगी। इससे आम जनता को काफी दिक्कतें होंगी।