नौकरी

रोजगार: इन विभागों में 8वीं से ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए निकली हैं बंपर नौकरियां, जाने आवेदन की अंतिम तिथि…

कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हम आपको बताएंगे कि कहां कितनी वैकेंसी निकली है, आवेदन की प्रक्रिया तथा अंतिम तिथि क्या है।

* गैर शैक्षणिक श्रेणियों के 1145 पदों पर होंगी भर्ति

एनटीए ने गैर-शैक्षणिक श्रेणियों के 1145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें एनटीए द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए या दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

* भारतीय सेना में जाने का मौका

भारतीय सेना ने भर्ती रैली के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों के युवाओं के लिए 17 मई से 28 मई तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा, कुपवाड़ा, शोपियां, गंदेरबल, बांदीपोरा और कुलगाम के युवा हिस्सा ले सकेंगे। 2 अप्रैल आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये सेना भर्ती सोनवानी, बांदीपोरा, जम्मू- कश्मीर में आयोजित की जाएगी।

* राइफल फैक्ट्री, ईशापुर में निकली है भर्ती

राइफल फैक्ट्री, ईशापुर (आरएफआई) में स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। स्नातक अपरेंटिस के पदों पर बीई/बीटेक डिग्री धारी और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर निर्धारित विषय में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन बीई/बीटेक या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। स्नातक इंजीनियर्स के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9000 रुपये और डिप्लोमा धारी को 8000 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दी जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

* आठवीं से लेकर स्नातक पास अभ्यर्थियों भारतीय वायु सेना में जाने का मौका

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन के 1515 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिंदी टाइपिस्ट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, ड्राइवर, कुक आदि के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आईएएफ की वेबसाइट http://indianairforce.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद – 1515
मेंटेनेंस कमांड – 479
ट्रेनिंग कमांड – 398
पश्चिमी एयर कमांड – 362
ईस्टर्न एयर कमांड – 132
सेंट्रल एयर कमांड – 116
साउदर्न एयर कमांड – 28

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button