बिना इंटरनेट ऐसे चलाएं Facebook, अपडेट करें स्टेटस और भी बहुत कुछ, जानिए कैसे..
Facebook Public WiFi Hotspot : वैसे तो इंटरनेट के बिना आजकल शायद ही कोई रहना पसंद करेगा। सबसे हाथ में स्मार्टफोन है और बिना इंटरनेट स्मार्टफोन किसी खाली डिब्बे से कम नहीं है.
लेकिन आमतौर पर, सभी के पास सीमित मोबाइल डेटा होता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में जानकारी दें रहे हैं जिससे आप कहीं भी Free WiFi से अपने फोन को कनेक्ट कर पाएंगे और इंटरनेट का उपयोग कर सकते है.
READ MORE: Motorola Moto G52: लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Facebook से ऐसे मिलेगा फ्री वाईफाई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स फेसबुक फ्री Wifi यानी ऑफर भी पेश कर रहा है. आपको इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और जिसके उपरांत बिना किसी परेशानी के मुफ्त इंटरनेट आप तक पहुंच सकता है.
फेसबुक पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट (Facebook Public WiFi Hotspot) की डिटेल्स भी पेश कर रहे है, जिसके जरिए आप मुफ्त इंटरनेट पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर पेश किया जा चुका है.
फॉलो करें ये आसान स्टेप्स:
Facebook के माध्यम से फ्री इंटरनेट पाने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर फेसबुक का आधिकारिक App का इस्तेमाल कर रहे है.
यहां आपको सबसे ऊपर, दाईं ओर दिए मेनू पर क्लिक करें और फिर ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के ऑप्शन पर चले जाए.
यहां आपको ‘फाइंड वाईफाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके उपरांत आपको Facebook आसपास मौजूद पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट्स (Public WiFi Hotspot) की सूचना प्रदान करेगा.
यहां आपको जगह का नाम और मैप दोनों प्रकार से सूचना प्राप्त होगी. अगर आपको हॉटस्पॉट नजर नहीं आ रहा है तो आप ‘सर्च अगेन’ पर क्लिक कर पाएंगे.
जिसके उपरांत ‘सी मोर’ पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ढूंढ सकते हैं. यहां आपको पेड और फ्री, दोनों प्रकार के हॉटस्पॉट के ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
इस तरह, आप कहीं भी बैठकर, अपने Facebook ऐप के जरिए फ्री वाईफाई की सुविधा उठा सकते है.