छत्तीसगढ़

भारी पड़ गया फेसबुक वाला प्यार, ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए हड़पे, बेटी-दामाद को भेज दीं अश्लील तस्वीरें

रायपुर शहर के डीडी नगर इलाके में रहने वाली 52 साल की शादीशुदा महिला को फेसबुक वाला प्यार भारी पड़ गया। एक युवक ने कई महीनों तक महिला से चैटिंग की। जिससे दोनों के बीच नजदीकियां भी बढीं जिसके बाद युवक रायपुर भी आ गया। और महिला ने भी छुपकर उससे मुलाकात भी करने लगे।
इसके बाद युवक ने अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद भी महिला की बेटी और दामाद को वो तस्वीरें भेज दीं। तंग आकर अब महिला ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
READ MORE: सावधान! एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता पर मालवेयर का बना खतरा, एक छोटी चूक से खाली हो सकता है खाता
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक से वो बीते 3 सालों से फेसबुक पर बातें कर रही थी। उसने अपना नाम सूरज चौरसिया बताया। ये भी बताया कि वो अहमदाबाद की आलोक टेक्सटाइल्स कंपनी में काम करता है। युवक ने अपनी मीठी बातों में महिला को फंसा लिया। साथ ही महिला भी युवक पर काफी भरोसा करने लगी। इस साल लॉकडाउन में सूरज की नौकरी चली गई थी। ऐसे में उसने महिला से नौकरी लगवाने की मांग की और रायपुर में मिलने आ गया। इसके बाद महिला ने सूरज का रायपुर में रहने का इंतजाम करा दिया। और नौकरी लगवाने की कोशिश करती रही।
READ MORE: शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर, हाथों में हाथ डाले पहुंचे डेट पर
इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। 18 जुलाई को युवक ने महिला को कॉल किया और रुपए मांगे। महिला ने आनाकानी की तो युवक ने कह दिया कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसे बदनाम कर देगा। युवक ने एक मोबाइल फोन भी मांगा। महिला ने दावा किया कि डरकर उसकी ये मांग पूरी कर दी। इसके बाद वो युवक रायपुर से अहमदाबाद भाग गया।
READ MORE: बुजुर्ग ने पड़ोसी के बेटे पर किया फरसे से हमला, गर्दन कटने से युवक की मौत, खुद भी कर ली आत्महत्या…
सूरज ने 20 अगस्त को फिर से महिला को कॉल किया और कहा कि उसे रुपए दे, वरना वो महिला की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करेगा। और उसके रिश्तेदारों को भी भेज देगा। महिला ने इसके बाद 3 लाख रुपए युवक को फोन पे के जरिए भेजे।
परिवार में इस FB वाली दोस्ती का खुलासा हुआ। युवक को जो फोन महिला ने दिया था, उसमें महिला के रिश्तेदारों के नंबर आरोपी को मिल गए थे। परिवार के सामने ये बात आने पर अब महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अब रायपुर की पुलिस फरार आरोपी का पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button