गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़

12वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म; CG 12 वी बोर्ड के नतीजे होंगे घोषित

छत्तीसगढ़ के वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।12वीं बोर्ड के नतीजे रविवार यानी 25 जुलाई को घोषित होने जा रही है।इस बार ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जाएगा।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर समस्त विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कल यानि रविवार दोपहर 12 बजे 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
कोरोना महामारी के चलते छात्रों ने घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दी थी।छात्रों के स्कूलों को सेंटर बनाया गया था।इन्हीं सेंटर्स से छात्रों को 1 जून से 5 जून तक उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र लेकर घर से लिखकर 5 दिनों में वापस जमा करना था।
बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में 10 वीं के रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए,जो कि स्टूडेंट्स ने बनाए थे। 97%बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए।इनमें से कोई भी बच्चा फेल नहीं हुआ इस बार।जिन बच्चों ने अपना असाइनमेंट बनाकर जमा नहीं किया था,उन्हें भी थोड़ा बहुत करके मिनियम मार्क्स देकर पास कर दिया गया।अब आगे 12वीं का परिणाम कैसा होगा यह तो कल ही पता लगेगा।स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट https://results.cg.nic.in/?ref=inbound_articlearticle या https://cgbse.nic.in/?ref=inbound_article पर देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button