गुप्तचर विशेष

बंदूक के साथ पोज़ दे रही महिला, क्या हुआ ऐसा अचानक चली गई जान ?

उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला. यहां एक महिला बंदूक से साथ फोटो खिंचवा रही थी. अचानक गोली चलने से संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. ससुराल वालों का कहना है कि ट्रिगर दबने से उसकी मौत हुई है. वहीं मायके वालों ने महिला की मौत का जिम्मेदार ससुरालवालों को ठहराया है. आरोप लगाया है कि दहेज के लिए महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला क्या है?
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला खत्ताजमालखां का मामला है. यहां के रहने वाले आकाश गुप्ता की पत्नी राधिका की गोली लगने से मौत हुई. और बंदूक के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पत्रकार प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की दो महीने पहले शादी हुई थी. परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी गई. तहरीर के आधार पर इस मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ के साथ-साथ कई अज्ञात पर भी केस दर्ज किया है.
The Guptchar
The Guptchar
खबर के मुताबिक, महिला की जिस बन्दुक की गोली लगने से मौत हुई, वो उसके ससुर की थी. पंचायत चुनाव में जमा होने के बाद ससुर कोतवाली से लेकर आये थे. उसके एक घंटे बाद बंदूक से गोली चली और राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई. राधिका के गले में लगी गोली आर-पार हो गई थी. परिजन उसे शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना पाकर पुलिस और CO सतेंद्र सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. बंदूक और राधिका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. सभी एंगल से जांच कर रही है.
The Guptchar
The Guptchar
पुलिस कप्तान कपिल देव सिंह का कहना है कस्बा शाहाबाद में एक पति-पत्नी के द्वारा कथित रूप से सेल्फी लेते समय गोली चल जाने का मामला सामने आया है. इसमें महिला की डेथ हुई थी. महिला के परिजनों ने उसमें दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने की तहरीर दी थी. केस दर्ज हो गया है. लेकिन हम लोगों द्वारा सभी तथ्यों पर छानबीन की जा रही है. उनके मोबाइल बरामद हुए हैं. फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में जांच कर रही है. इसके अलावा बंदूक भी बरामद की गई है, उसकी भी पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button