फर्जी गृहविभाग का लेटर सोशल मीडिया में वायरल
फैलाने पर होगी जेल,सामाजिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश
रायपुर। गृह विभाग के अवर सचिव के नाम पर फर्जी पत्र, फर्जी हस्ताक्षर, फेक सील लगाकर एक फेक वलेटर को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐसी शरारत को आड़े हाथों लिया है। इस फर्जी पत्र के विरुद्ध राखी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही उसे वायरल करने वालों को भी जेल दाखिल करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के नाम से एक पत्र वायरल होने लगा, जिसमें एक वर्ग विशेष को छत्तीसगढ़ में हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अंधविश्वास फैलाने के आरोप में देशद्रोह के तहत मामला दर्ज करने का जिक्र किया गया था।
गौरतलब है कि यह बिल्कुल सरकारी पत्र की तरह था, जिसमें आने-जाने वाले नंबर और मुहर भी शामिल है। बड़ी संख्या में लोगों ने बिना इसकी सत्यता जांचे इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। शासन की जानकारी में आने पर अवर सचिव श्रीवास्तव ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि बिना किसी पोस्ट की सत्यता जांचे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट को वायरल करने वालों को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है इसलिए जनता सतर्क हो जाए।