फैशन

सर्दियों में शादी पार्टी करना चाहती हैं एंजॉय, तो जानिए बिना स्वेटर साड़ी पहनने के कुछ ट्रिक्स..

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। यह मौसम लगभग सभी को ही पसंद होती है। ज्यादातर लोग इसी मौसम में शादी करना पसंद करते हैं। यूं तो शादी पार्टी का मज़ा ही कुछ और होता है किंतु ज्यादा ठंड भी महिलाओं के लिए मुसीबत बन जाती हैं क्योंकि इस मौसम में महिलाएं शादी जैसे खास मौके में खुद को स्टाइल नहीं कर पातीं।
असल में, महिलाएं ज्यादातर महंगे और स्टाइलिश एथनिक या पार्टी वियर कपड़े पहनना पसंद करती हैं किंतु लेकिन ठंड बढ़ने की वजह से उन्हें स्वेटर या कोट आदि को ऊपर से पहनना पड़ता है। तो ऐसे में उनकी खूबसूरत ड्रेस स्वेटर के नीचे छिप जाती है। इसके अतिरिक्त यदि वह विंटर वियर नहीं पहनती तो ठंड और ठिठुरन के मारे परेशान हो जाती हैं। ऐसे में उनका सारा फैशन ही बेकार हो जाता है।
READ MORE: सावधान! कहीं आप असली सरसों के तेल के नाम पर नकली तो नहीं खा रहे हैं, बस इन तरीके से चुटकियों में हो जाएगी पहचान
इस वजह से सर्दियों में किसी कार्यक्रम पर साड़ी पहनने वाली महिलाओं को फैशन के मामले में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो आज हम आपको सर्दियों में शादी सीजन के लिए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं और ठंड से भी बच सकती हैं। तो आइये जानते हैं सर्दियों में बिना स्वेटर के साड़ी पहनने के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में:
साड़ी के फैब्रिक का चुनाव
यदि आप सर्दी के मौसम में साड़ी कैरी कर रही हैं तो ऐसा फैब्रिक चुनिए जो मोटा हो। जैसे कि आप वेलवेट के कपड़े की साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको ठंड से बचाने में मदद करती हैं और इससे लुक भी काफी अच्छा दिखता है।

READ MORE: 46 की उम्र में प्रीती जिंटा बनी दो बच्चों की मां, खास पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की गुडन्यूज
फुल स्लीव्स ब्लाउज चुनें
यदि आप ठंड से बचना चाहती हैं तो आप ब्लाउज स्टाइल का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि ब्लाउज फुल स्लीव्स के होने चाहिए। फुल स्लीव्स ब्लाउज फैशन के अनुसार ट्रेंड में हैं। कई मौकों पर अभिनेत्रियों को फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज में देखा जा चुका है।
लांग ब्लाउज पहनें
आप साड़ी के साथ लॉन्ग ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग ब्लाउज का फैशन हमेशा रहता है। ऐसे ब्लाउज के नीचे आप इनर या बॉडी वार्मर पहन सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न साड़ी का करें चयन
अगर आप सर्दी के मौसम में किसी कार्यक्रम में साड़ी पहनना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह एथनिक लुक को मॉडर्न टच देने के साथ ही ठंड से भी बचाव करता है।
READ MORE: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत जगहें, जीवन में कम से कम एक बार जरूर जाएं

Related Articles

Back to top button