पिता बना हैवान: इंश्योरेंस के पैसों के लिए अपने बेटों को उतारा मौत के घाट, कौर्ट ने सुनाई 212 साल की सजा
अमेरिका। पैसे के लिए अपने ही खून कर देने का यह भयानक हादसा अमेरिका के लॉस एंजेलिस का है,जहा पिता ने अपने ही बेटो का निर्दयतापूर्वक हत्या कर दिया था|जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने आरोपी पिता को 212 साल की सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी अली एल्मेजायन एक लालची और बेरहम हत्यारा है.
उसने लाइफ इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए कई बार झूठ बोला|उसे अपने मासूम बच्चों पर भी दया नहीं आई और उसने अपने 13 साल और 8 साल के दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी.
इस पूरे मामले मे कोर्ट में हुई सुनवाई के मुताबिक, आरोपी ने 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये के बीमा को पाने के लिए अपने दो बच्चों का मर्डर कर दिया.
आरोपी ने अपने बच्चों की हत्या को एक एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी का नाम अली एल्मेजायन है, वह इजिप्ट का नागरिक है|
आरोपी ने साल 2015 में जानबूझकर अपनी कार को लॉस एंजेलिस पोर्ट के पास पानी में डूबो दिया. इस दौरान उसके साथ कार में उसकी पूर्व पत्नी और दोनों बच्चे थे. पानी में कार डूबने के बाद वह तैरकर बाहर आ गया और पत्नी-बच्चों को वहीं छोड़ दिया.
दोनों बच्चे कार की सीट के बीच में फंस गए थे इसलिए उनको नहीं बचाया जा सका. हालांकि आरोपी की पूर्व पत्नी को एक मछुआरे ने बचा लिया था|