पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गोरेला पेंड्रा मरवाही से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले में पिता ने गला दबाकर बेटे की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, गोरेला पेंड्रा मरवाही में पिता ने अपने ही बेटे का गला दबा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई।
अब पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं। फिलहाल, हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई हैं। पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुट गई हैं।