खंडवा: एमपी के खंडवा कस्बे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बच्चे की हालत देखकर मां ने पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घटना खंडवा जिले के खालवा इलाके की है। शुक्रवार को मां ने बच्चे को रोते हुए देखा तो रोने का कारण पूछा।
बच्चा कुछ भी ठीक से नहीं कह पाया। उसके बाद मां को शक हुआ तो उसने बच्ची को यहां-वहां छूकर देखा तो बच्ची को खून लगा होना दिखा। मां ने बच्चे से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। बच्ची ने अपनी मां से कहा कि पिता ने उसके साथ गंदा काम किया है। वह पहले भी ऐसा कर चुका है। मां ने अपने पति के खिलाफ खालवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं प्रभारी एसएचओ पीआर डाबर ने बताया कि अपराधी के पांच बच्चे हैं। जिसके साथ घटना हुई है वह बड़ा है। आरोपी का अपनी पत्नी से कुछ विवाद है, जिसके चलते वह तीन-चार महीने से अपने पति से अलग रह रही है। बच्चे भी अपनी मां के साथ हैं। शुक्रवार को अपराधी मां के गांव पहुंचा और बच्ची को यह कहकर अपने पास ले आया कि कुछ पैसे निकालने हैं।
बच्चे को बाजार से समोसा भी दिया गया। इसके बाद वह बच्ची को पास की झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब अपनी दादी के पास पहुंची तो दादी ने 100 डायल कर सारी जानकारी दी। मां को भी बुलाया गया। मां ने भी शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है।