आखिर कौन है ये कातिल? सिर कुचलकर की युवक की हत्या, लेटर लिखकर पुलिस को दिया खुला चैलेंज, अगले मर्डर का दिन भी बताया
Bemetara Murder Case:
बेमेतरा। आपने फिल्में बहुत देखी होंगी। इन फिल्मों में आपने विलन और उसके पैटर्न से जुड़े कई देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोंचा है कि यह सब असल जिंदगी में भी हो सकता है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे कातिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सारी हदें ही पार कर दी हैं। इस कातिल ने पहले एक युवक को मौत के घाट (Bemetara Murder Case) उतारा फिर लाश के बगल में एक चिट्ठी लिखकर पुलिस को खुलेआम ललकारा है। उसने पुलिस को अगले मर्डर का दिन भी बताया है।
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, कातिल ने पुलिस के लिए एक चैलेंज लेटर छोड़ा है, जिसे नवागढ़ पुलिस ने बरामद किया है। इस लेटर में रायपुर के खमतराई और कातिल अपना नाम महेश और मोबाइल नंबल लिखकर छोड़ा है।
चिट्ठी में अगली हत्या की तारीख
किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या करना फिर पुलिस के लिए चैलेंज लेटर छोड़ना चिंता का विषय बन गया है। कातिल ने इस चिट्ठी में अगली हत्या की तारीख भी लिखी हुई है। इसके साथ उसने लेटर में कोड वर्ड में अपना नाम किंग बताया है।
सिर कुचलकर युवक की हत्या
बता दें कि खैरी गांव के लोगों ने तड़के सुबह गांव के बाहर एक अज्ञात युवक की लाश देखी। उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या (Bemetara Murder Case) की गई थी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उसने इस मामले की जांच शुरू की। लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
18 दिसंबर को एक और हत्या का ऐलान
नवागढ़ पुलिस ने मौके से लाश के पास एक पत्र बरामद किया है। इस लेटर में आरोपी ने खुद का नाम किंग बताया है। इतना ही नहीं 18 दिसंबर को उसने एक और हत्या करने का ऐलान किया है। उसने पुलिस को ललकारते हुए लिखा कि उसे ढूंढ के दिखाए। यहां तक कि उसने लेटर में एक और हत्या की बात की है।
सुपारी किलिंग के लिए संपर्क करने की बात
इस खतरनाक कातिल(Bemetara Murder Case) ने लाश के पास छोड़े गए लेटर में अपना नाम महेश निषाद लिखा है। साथ ही इस कातिल ने अपने आप को रायपुर के खमतराई का रहने वाला बताया है। उसने लेटर में सुपारी किलिंग के लिए संपर्क करने की बात लिखी है। लेटर में उसने मर्डर कराने के लिए संपर्क करने की बात लिखी है।
इस संबंध में बेमेतरा एसपी आईके कल्याण एलेसेला ने कहा कि इस मामले को वे पर्सनल हैंडल कर रहे हैं। इस पर बड़ी जानकारी उनके हाथ लगी है। लेकिन वे अभी कुछ नहीं कह सकते।