RRB NTPC Student Protest: गैर-तकनीकी श्रेणी RRB NTPC की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी के विरोध में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी से लेकर बिहार तक कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। गया जिले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन किए गए।
लोगों ने गया जंक्शन पर हमला किया, नारेबाजी की और भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। चौथे दिन धरना प्रदर्शन के भव्य रूप न लेने को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में पटना के रिपोर्टर नगर थाने में बुधवार की देर शाम कोचिंग संचालक व यूटूबर खान सर समेत कुछ कोचिंग संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत दर्ज होने के बाद लोग खान सर को सोशल मीडिया पर सर्च इंजन गूगल पर सर्च कर रहे हैं। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर खान सर कौन हैं। मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के रहने वाले फजल खान पटना में जीएस कोचिंग सेंटर चलाते हैं। हालांकि वह यूट्यूब पर क्लासेज लेने की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं।
ठेठ तरीके से दिलचस्प तरीके से क्लास लेने के कारण खान सर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके हैं। वे फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खान सर के बड़े भाई भी सेना में कमांडो के पद पर तैनात हैं। घर में सेना के माहौल के कारण खान सर ने 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी करने के बाद सेना में भर्ती होने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लेने की भी तैयारी की थी, लिखित परीक्षा पास करने के बाद, साक्षात्कार के कारण, वह नहीं हो सका चुन लिया।
खान सर को बचपन से ही सामान्य ज्ञान में बहुत रुचि रही है। जब उनका एनडीए में चयन नहीं हुआ तो खान सर ने कोचिंग की क्लास लेनी शुरू कर दी। क्लास लेने के अनोखे अंदाज के कारण उनकी लोकप्रियता कम समय में ही काफी लोकप्रिय हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जीएस कक्षाएं लेने के साथ, खान सर खान जीएस रिसर्च सेंटर नामक एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा खान सर ने सामान्य ज्ञान और विज्ञान आदि की कुछ किताबें भी लिखी हैं।
वहीं खान सर अपने असली नाम को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। खान सर कभी अपना नाम अमित तो कभी कुछ और बताते रहे हैं। हालांकि जब विवाद हुआ तो उन्होंने छात्रों के सामने अपना नाम फैजल खान बता दिया। खान सर को बिहार पंचायत चुनाव में विपिन सर के नाम से मशहूर YouTuber और गणित के शिक्षक के लिए वोट मांगते देखा गया था।
कहा जाता है कि चुनाव प्रचार के चलते लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आने की भी बात कही. वैशाली के सहदेई बरदाई प्रखंड की सालहा पंचायत से विपिन सर नाम का एक लोकप्रिय यूट्यूबर मैदान में था। खान सर कुछ दिन पहले अपने प्रचार के लिए आए थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। कहा जाता है कि विपिन खान सर के चुनाव प्रचार की वजह से जीते हैं।
24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने हंगामा किया। इसी मामले में 300 से 400 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में छात्र किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के समक्ष उनके बयान के आधार पर खान सर और अन्य कोचिंग संस्थान चलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
खान सर के अलावा एस.के. झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और मार्केट कमेटी के सभी कोचिंग संचालक। इन सभी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Back to top button