बिग ब्रेकिंगभारतमेडिकललाइफस्टाइल
देश में कोरोना वैक्सीन की वजह से पहली मौत की पुष्टि, सरकार की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
नई दिल्ली| पहली बार राष्ट्रीय AEFI कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि 1 व्यक्ति की मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से ही हुई थी|
बता दें की राष्ट्रीय AEFI कमेटी की तरफ से टीकाकरण के बाद सामने आए 31 सीरियस मामलों के आधार पर दी गई इस रिपोर्ट में 5 फरवरी को सामने आए 5 मामले, 9 मार्च के 8 मामले और 31 मार्च को दर्ज किए गए 18 मामले शामिल हैं, जिनके नतीजों के मूल्यांकन के बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई है|
टीकाकरण की शुरुआत के बाद वैक्सीन के असर को लेकर ये 31 सीरियस मामले AEFI कमेटी के पास आए हैं, जिनमें से 28 लोगों की मौत हुई है|
READ MORE: नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने SP को पीटा, दांतों से काटे उँगलियाँ, जानिए पूरा मामला
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन सभी 28 मौतों में से 1 व्यक्ति की ही मौत वैक्सीन की वजह से हुई है| हालांकि ये भी रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि वैक्सीन के फायदे कहीं ज्यादा हैं|
READ MORE: बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री, लैंडिंग के दौरान फटा इंडिगो की फ्लाइट का टायर