नई दिल्ली| कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी| 61 साल के कुमारस्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हर व्यक्ति से आइसोलेट में रहने और जांच कराने की अपील करता हूं.’’ एचडी कुमारस्वामी ने 23 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी|
पूर्व सीएम कुमारस्वामी पिछले कुछ दिनों से बासवकल्याण में जेडीएस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. बासवकल्याण विधानसभा सीट के लिए शनिवार को उपचुनाव हो रहा है| इससे पहले शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे|
येदियुरप्पा पिछले 8 महीने में दूसरी बार कोविड-19 की चपेट में आए हैं. कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए शुक्रवार को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया|
बीएस येदियुरप्पा (78) इससे पहले 2 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है| मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.’’ मुख्यमंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और आइसोलेट होने को कहा, येदियुरप्पा पिछले साल भी संक्रमित होने के बाद 9 दिन तक मणिपाल अस्पताल में भर्ती रहे थे|
I HAVE TESTED POSITIVE FOR COVID-19. I REQUEST EVERYONE WHO CAME IN CLOSE CONTACT WITH ME OVER THE LAST FEW DAYS TO ISOLATE THEMSELVES AND GET TESTED.
ನನ್ನ ಕೋವಿಡ್-19 ಪರೀಕ್ಷೆಯ ವರದಿ ಪಾಸಿಟಿವ್ ಎಂದು ಬಂದಿದೆ. ಕಳೆದ ಕೆಲವು ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ನನ್ನ ಸಂಪರ್ಕಕ್ಕೆ ಬಂದವರು ಕೋವಿಡ್ ಪರೀಕ್ಷೆ ಮಾಡಿಸಿಕೊಳ್ಳಿ.— H D KUMARASWAMY (@HD_KUMARASWAMY) APRIL 17, 2021
उन्होंने 12 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली थी और उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी गई थी| कुछ दिन पहले बेलागावी उपचुनाव (बेलगांव लोकसभा) के लिए प्रचार के दौरान उन्हें बुखार आया था लेकिन बाद में वे जांच में नेगेटिव पाए गए थे| कर्नाटक में कोविड-19 के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं|