छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

“छत्तीसगढ़ में भी औरंगी नस्ल है..!” औरंगज़ेब प्रेमियों पर बरसे पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ सरकार को दिए 10 में 10 नंबर

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने औरंगज़ेब मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए छत्तीसगढ़ में औरंगज़ेब प्रेमियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा,

“छत्तीसगढ़ में भी औरंगी नस्ल है..! बस सांय-सांय निपट ना जाएं इस डर से फन नहीं फैला रहे..!”

उन्होंने आगे कहा कि औरंगज़ेब को आतंकी नहीं मानना अपने आप में देशद्रोह है।

हिंदुओं पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल उठाया:
“जिसकी कब्र की वजह से 4 सदियों बाद भी हिंदुओं पर इतनी हिंसा और सनातन जनहानि हो रही है, उसके जिंदा रहते हिंदुओं का क्या हाल होता होगा?”

सरकार को कानून व्यवस्था के लिए पूरे अंक
देवजी भाई पटेल ने छत्तीसगढ़ सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए “सायं-सायं सरकार” को 10 में 10 नंबर दिए और कहा कि सरकार औरंगज़ेब प्रेमियों को पनपने नहीं देगी।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, और इस बार उन्होंने औरंगज़ेब मुद्दे पर छत्तीसगढ़ से बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Related Articles

Back to top button