वारदात

महिला हुई ठगी का शिकार, ठगों ने लूट लिए 3 लाख, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में… 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां भटगांव थाना क्षेत्र मे ठगों ने एक महिला के साथ ठगी की। उन्होंने उससे यह कहा कि 3 लाख रूपए देने पर महिला एवं बाल विकास विभाग में उसे नौकरी प्राप्त हो जाएगी।
 महिला ठगों की चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में आ गई। उसने ठगों को 3 लाख रूपए दे दिए। महिला ने ठगों से नौकरी लगवाने के लिए बार-बार मिन्नतें की, मगर वे उसे ठगते रहे। काफी समय ऐसे ही गुजर जाने के बाद जब न पैसे लौटाए गए, न उसकी नौकरी लगी, तब महिला ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत पर भटगांव थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी रामेश्वर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, एक और आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
READ MORE: छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से पढ़ाई छुड़वाकर कटवाया धान, आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हड़कंप, होगी कार्रवाई
यह काफी आश्चर्य की बात यह है कि आए दिन ठगी की ऐसी खबरों को देखने-सुनने के बाद भी लोग आसानी से ठगों के जाल में फंस जा रहे हैं। ज्यादातर ठगी के शिकार शिक्षित लोग हैं।
बता दें कि कवर्धा, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, धमतरी और दुर्ग में ऐसे ही ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकतर महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के रूप में पदोन्नत कराने के नाम पर ठगों ने लाखों रूपए की ठगी की है।
READ MORE: Urban body election 2021: प्रदेश में होने जा रहा नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, देखिए लिस्ट…

Related Articles

Back to top button