गरियाबंद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की अवधि 23 अप्रैल से बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लॉकडाउन की समय सीमा 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक थी जिसे अब 26 अप्रैल कर दी गई है।
जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन बढ़ते आंकड़ों के चलते लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दी गई है।
लॉकडाउन के समय लोगों को कुछ छूट भी दी गई जिसमें नियमों के तहत सब्जी विक्रेताओं को घर-घर जाकर सब्जी की होम डिलीवरी करना। पशुओं के लिए चारा वाली दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी, वहीं बैंक कर्मचारियों को एटीएम में पैसा भरने की छूट मिलेगी लेकिन बैंक नहीं खुलेंगे।
शासकीय राशन की दुकान सुबह 10:30 बजे सेेेे 5:30 बजे तक खुले रहेंगे जहां टोकन सिस्टम से राशन का आवंटन होगा। दुकानों में प्रतिदिन लगभग 70 टोकन बांटे जाएंगे।
Back to top button