Businessभारत

GeM Online Shopping: Flipkart और Amazon से भी सस्ता सामान बेच रही है ये सरकारी वेबसाइट, धड़ल्ले से हो रही बिक्री…

GeM Online Shopping: भारत में बहुत वक़्त से Online Shopping के मामले में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स साइट्स का ही नाम सबसे पहले लोगों के दिमाग में आ जाता है। दरअसल सालों से इन website ने मार्केट में अपनी किफायती कीमत की बदौलत बहुत नाम बना लिया है।

ऐसे में लोगों को जब कम मूल्य में शॉपिंग (Shopping) करनी होती है तो वो इन्हें पर विजिट करना पसंद कर रहे है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक Website ऐसी है जहां पर अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से भी सस्ता सामान भी दिया जा रहा है। आज हम आपको इस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौन सी है ये वेबसाइट:

हम जिस वेबसाइट के बारे में आपको आज आपको जानकारी देने जा रहे है उसका नाम Gem है और ये एक सरकारी मार्केट प्लेस है। यहां पर ग्राहक किफायती मूल्य में प्रोडक्ट्स को परचेज कर पाएंगे। खास बात ये है कि इस मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट की क्वॉलिटी का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इस मार्केट प्लेस के बारे में अभी तक बहुत अधिक लोग नहीं जानते हैं। हालांकि इस मार्केट पर Flipkart और Amazon की तुलना में कम कीमत पर ही सामान मिल रहा है।

कितना सस्ता है सामान:

यदि आपके मन में ये सवाल है कि आखिर इस वेबसाइट पर कितना सस्ता सामान दिया जा रहा है तो बता दें कि, वर्ष 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ था कि 10 ऐसे प्रोडक्ट्स है जो Gem पर बहुत ही किफायती कीमत पर पेश किया जा रहा है।

सर्वे में कुल 22 प्रोडक्ट्स के बीच तुलना की गई थी जिनमें Gem पर मौजूद प्रोडक्ट के साथ ही अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर मौजूद प्रोडक्ट्स भी शामिल थे और इनमें 10 प्रोडक्ट ऐसे पाए गए जो अन्य साइट्स की तुलना में 9.5 प्रतिशत सस्ते थे। उदाहरण के लिए देखें तो बाकी साइट्स पर जो प्रोडक्ट 100 रुपये का है वो Gem पर तकरीबन 90 रुपये का ही दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button