छत्तीसगढ़

सज-धजकर शादी समारोह में पहुंची युवतियां ले उड़ी लाखों रुपए के गहने, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, पुलिस कर रही तलाश

Thievery at wedding :

बिलासपुर। शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों रुपए के गहने चोरी(Thievery at wedding)हो गए। जब परिवार को इस घटना के बारे में मालूम पड़ा तो उन्होंने सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) में जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया।

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इस शादी में काफी सज-धजकर पहुंची युवतियों ने ही गहनों की चोरी(Thievery at wedding) की थी। ये युवतीयां मेहमान बनकर पहुंची थी। आरोपी युवतियां मेहमान बनकर शादी की रिसेप्शन पार्टी(reception party) में पहुंची थी। यहां के लोगों को लगा कि वे भी गेस्ट(Guest) हैं, इस कारण से लोगो ने उनकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया।

READ MORE: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सली हुए गिरफ्तार, कई जघन्य अपराधों में थे शामिल

तभी इस मौका देखकर इनमें से एक युवती लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग लेकर शादी समारोह(reception party) से रफूचक्कर(Thievery at wedding) हो गई। शादी मे लिए उसके साथ उसकी साथी युवती और एक युवक भी आए थे वे भी वहां से फरार हो गए। अब इस घटना की CCTV फुटेज सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर चोरी(Wedding gifts stolen) की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थैले से रुपए व गहने चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button