रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बंपर भर्तियां निकाली है। यदि आपने ग्रेजुेएशन किया है और पुलिस में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार समेत अन्य पदों के लिए 975 पोस्ट के लिए आवेदन मांगा है।
बता दें कि 1 अक्टुबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट- cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा।
जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया है। फिलहाल, परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
इतने पदों पर होगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, कुल 975 पदों में से सब इंस्पेक्टर के 577, प्लाटून कमांडर के 247, सूबेदार के 58, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 69, सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 6, सब इंस्पेक्टर (क्वेश्चन डॉक्यूमेंट) के 3, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 पद शामिल हैं।
ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन
जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर रेडियो के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 3 साल का इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 34 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 200 रुपए शुल्क तय किया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
ये है आवेदन का तरीका
यदि आपमें से कोई भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाना होगा। यहां आप नोटिस बोर्ड में जाकर रिक्रूटमेंट रूल्स फॉर सब इंपेक्टर में जाएंगे।
यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। फिर आप नोटिफिकेशन से पीडीएफ वर्जन में फार्म डाउनलोड करके उसमें दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Back to top button