Golgappa Ban: इस शहर में गोलगप्पे पर लगा प्रतिबंध, सरकार ने कड़े आदेश किए जारी
Golgappa Ban: नेपाल (Nepal) सरकार ने राजधानी काठमांडू में पानीपूरी (Golgappa) बेचने पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)के निर्देश के बाद सरकार (Government)ने यह फैसला किया है। घाटी के ललितपुर महानगर में हैजा के मामले बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है। दावा किया गया है कि पानी-पुरी में इस्तेमाल होने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया( Becteriya) पाए गए हैं।
नगर पुलिस प्रमुख सीताराम के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्रों में पानीपुरी की बिक्री पर रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उनका कहना है कि पानीपुरी (Panipuri)के कारण हैजा के मामले बढ़ने का खतरा है। काठमांडू में रविवार को हैजा के सात नए मामले सामने आए। इसके साथ ही घाटी में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग के निदेशक चमनलाल दास ने कहा कि काठमांडू शहर में हैजा के पांच मामले पाए गए। इसके अलावा चंद्रगिरि नगर पालिका में एक और बुधनीकांता नगर पालिका में एक मामला मिला।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि हैजा के लक्षण नजर आते ही वे अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। सरकार ने लोगों से अतिसार, हैजा जैसी जलजनित बीमारियों से सावधान रहने की अपील की है, जो बरसात और गर्मी के मौसम में फैलती है।
भारतीय इलाकों में भी अलर्ट
नेपाल की सीमा भारत से लगती है। लिहाजा, नेपाल में बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के सीमावर्ती इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।