बिग ब्रेकिंगभारत
अलविदा दिलीप कुमार: जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई
बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार का 7 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके जाने से हिन्दी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया। दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स और राजनेता उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। पुलिस बैंड और राजकीय सम्मान के साथ दिलीप साहब को आखिरी विदाई दी गई।
View this post on Instagram
READ MORE: Breaking News: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने भी इस्तीफा दिया, ये 43 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ
इस दौरान पत्नी सायरा बानो को रिश्तेदार संभालते नजर आए। बता दें कि दिलीप कुमार ने बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिर सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, विद्या बालन, शबाना आजमी, जॉनी लिवर, रजा मुराद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
View this post on Instagram
READ MORE: क्राइम: प्रेम-प्रसंग का विरोध करना पिता को पड़ा भारी, बेटे ने त्रिशूल मारकर की हत्या
बता दें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के हुई। सामने आई अंतिम यात्रा की तस्वीरों में दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा दिखाई दिया, उनके आस-पास अभिनेता की आखिरी झलक देखने को मीडिया और फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इन सबके दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।
State funeral protocols – #DilipKumar saab being draped with the beautiful tricolor. pic.twitter.com/fmYMdJLOBD
— faisal farooqui (@FAISALmouthshut) July 7, 2021