भारत

राहुल गांधी का आरोप, केंद्र की ढील से मर रहे हैं लोग, कोरोना संक्रमण रोकने सुझाया यह उपाय

देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। कई लोग बिना इलाज के ही जान गवा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: CM को जान से मारने की धमकी, कहा तुम्हारे पास सिर्फ 5 दिन, मैसेज देख पुलिस के उड़े होश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। इसके (लॉकडाउन) साथ गरीब तबकों को ‘न्याय’ के तहत संरक्षण मिले। साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट, अस्पतालों की मनमानी या ऑक्सीजन की परेशानी और कोई भी हो समस्या, तो करें इन नंबर पर कॉल
बता दे कि ‘न्याय’ कांग्रेस पार्टी की न्यूनतम आय योजना (NYAY) है, जिसे पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय गरीब लोगों को दिए जाने का वादा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button