छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

कोरोना टेस्ट, अस्पतालों की मनमानी या ऑक्सीजन की परेशानी और कोई भी हो समस्या, तो करें इन नंबर पर कॉल

Chhattisgarh में Corona संक्रमण के मामले हर दिन तकरीबन 15 हजार से अधिक सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में Raipur शहर में 1102 नए मरीज मिले हैं। 63 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 10 हजार 354 हैं। इन हालातों में अगर आपको दवा, अस्पताल, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन, फूड पैकेट वगैरह से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो ये रिपोर्ट आपके काम आएगी। प्रदेश सरकार का नंबर 104 पर कॉल करते ही कोरोना से जुड़ी जानकारी, टेस्टिंग सेंटर वगैरह के बारे में पता किया जा सकता है। रायपुर के जिला प्रशासन ने कुछ अलग-अलग मसलों के लिए अलग नंबर जारी किए हैं।

कोविड संबंधी पूछताछ के लिए

कोरोना संबंधी सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क किया जा सकता है।

होम आइसोलेशन में मदद

होम आइसोलेशन का हेल्प लाइन नम्बर- 7566100283, 7566100284 और 7566100285 तथा 788010 0313, 7880100314 और 7880100315 है।

प्राइवेट असप्ताल मनमानी करें तो

चिकित्सालयों में इलाज के दौरान अधिक राशि लेने, राशि वसूली के लिए डेड बॉडी नहीं देने, एंबुलेंस आदि के लिए अधिक राशि वसूलने जैसी शिकायतें के लिए हेल्पलाइन का नंबर 86022 70023 है।

घर पर ऑक्सीजन की जरुरत पड़ने पर

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर पहुंच ऑक्सीजन संबंधी सहायता के लिए ‘ऑक्सीजन आन व्हील्स ‘ व्हाट्सअप न. 8575333339 पर या 0771-4055574 संपर्क कर सकते हैं।

मजदूरों और जरुरतमंदों के लिए फूड पैकेट

श्रमिक सुविधा केंद्र के कन्ट्रोल रूम का नंबर 9109849992 एवं 0771-2443809 है। अगर किसी जरूरतमंद को भोजन की आवश्यकता हो तो कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0771- 4055574 हैं ।

अगर दवा डोनेट करनी हो

कोरोना को पराजित कर यदि कोई व्यक्ति या परिवार स्वस्थ हो चुका है, तो घर में रखी अप्रयुक्त दवाओं को जरूरमंद मरीजों तक पहुंचाने के लिए अपनी दवाइयां दान कर सकते हैं । यह दवाइयां स्मार्ट सिटी कार्यालय , स्टेडियम, बूढ़ा तालाब के सामने,रायपुर तथा नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में प्रदाय की जा सकती है । इस संबंध में सहायता और जानकारी के लिए फोन नं 0771 4055574 या 74897 71149 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button