SSC Constable (GD) Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) के द्वारा विभिन्न सुरक्षा बलों में बंपर नौकरियां (25271 पद) निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं।
कर्मचारी चयन आयोग इसके प्रक्रिया के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल, केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल तथा सचिवालय सुरक्षा बल में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी व असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए http://ssc.nic.in पर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
सिपाही भर्ती के लिए SSC की ओर से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके बाद फिजिकल एफीशियंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा।