गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

दूल्हे को 4 KM तक अपने साथ भगा ले गई घोड़ी, पीछे दौड़ते रहे बाराती

राजस्थान के अजमेर का एक वीडियो काफी चर्चित है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आएगी लेकिन यकीन मानिए जिस शख्स के गले में जान आ गई. यह वायरल वीडियो अजमेर जिले के नसीराबाद शहर के लमपुरा गांव का है। इधर शादी में बिन दाओली में हुए समारोह में अचानक हुई आतिशबाजी से घोड़ी अलग हो गई और दूल्हे को ले गई.

घोड़ी पटाखों की आवाज से जगमगा उठी और करीब 4 किलोमीटर तक दौड़ी, उसके बाद दूल्हे के परिवार और घोड़ी के मालिक ने पीछा किया। बारातियों ने बाइक से उनका पीछा किया और 4 किलोमीटर की दूरी तय कर उन्हें पकड़ लिया। यह वीडियो चार दिन पहले बनाया गया था। पटाखों में आग लगते ही बिदजिमारे वेटर के साथ दौड़े तो टीम ने चार किलोमीटर तक उनका पीछा किया। इस हादसे के बाद दूल्हे की तबीयत बद से बदतर होती चली गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुरा के रहने वाले रामप्रसाद की 18 जुलाई को बारात जयपुर के मुरलीपुरा जानी थी. बारात से पहले गांव में बिंदौरी की रस्म निभाई जा रही थी, जिसमें घोड़ी को नचाया जा रहा था. इसी दौरान आतिशाबाजी की गई. पटाखे की आवाज सुनते ही घोड़ी भागने लगी. करीब चार किलोमीटर दूर जाकर घोड़ी को पकड़ा जा सका. इस दौरान उस पर बैठे दूल्हे की हालत खस्ता हो गई. गांव वालों ने घोड़ी का पीछा कर दूल्हे को नीचे उतारा. इसके बाद दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई. कुछ घंटे के बाद जब दुल्हे की तबीयत ठीक हुई तो बारात जयपुर के लिये रवाना की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button