भारत

गुप्तचर टेक : पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई न्यू Triumph Bonneville Bobber

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Triumph Motorcycles India (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू 2021 Bonneville Bobber (2021 बोनविले बॉबर) मोटरसाइकिल लॉन्च की है।

READ MORE: मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, कल से खुलेंगीं शराब दुकानें, आदेश जारी

कंपनी ने भारत में अपनी इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये रखी है। नई बॉबर में कई सारे नए अपडेट्स दिए गए हैं।ट्रायम्फ ने मंगलवार को कहा कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, टेक्नोलॉजी और इक्यूपमेंट्स को पहले की तुलना में और बेहतर किया गया है।

READ MORE: क्या आपका पानी ठीक हैं? अब पानी में भी मिला कोरोना वायरस, तीन जगह से लिए गए सैंपल

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा, “ट्रायम्फ बॉबर की भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मांग रही है। इसी वजह से हमने एक साल के अंतराल के बाद बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है।”

READ MORE: UPSC CDS Result: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस (I) का फाइनल रिजल्ट, जानिए किसने किया टॉप

नई बॉबर में ट्रायम्फ का न्यू-जेनरेशन बोनविले 1,200 cc हाई-टॉर्क ब्रिटिश ट्विन-इंजन मिलता है। यह इंजन 106 Nm का पावर और 78 PS का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा कि 2021 बॉबर यूरो 5 की जरूरतों को पूरा करती है। इस बाइक में पिछली पीढ़ी की तुलना में कम उत्सर्जन होगा। साथ ही यह अधिक ईंधन दक्ष है, यानी नई बाइक में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलेगा।

READ MORE: ​​​​​छत्तीसगढ़ : नाबालिग जोड़ों की शादी रुकवाने पहुंचे अफसर, तो परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को छुपाया पड़ोसी के घर

ट्रायम्फ की इस नई बाइक में स्टाइल के लिहाज से कोई खास बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें पहले की ही तरह राउंड हेडलाइट, ट्वीन साइड एग्जॉस्ट, चौड़े टायर और फ्लोटिंग डिजाइन मिलता है। हालांकि नई बॉबर में कुछ चीजें नई हैं जैसे पावडर कोटेड इंजन कवर, 16 इंच का फ्रंट व्हील, नए फ्रंट फॉर्क, कैम कवर्स और नया बेजेल दिया गया है। इस बाइक को ट्यूबलर स्टील क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे इस बाइक का कुल वजन 251 किलोग्राम है।

READ MORE: काम की खबर : अगर आपको नही मिल रही गैस सब्सिडी, तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत, जानिए क्या है तरीका

खास बात यह है कि नई बाइक ज्यादा दूरी तय कर सकेगी क्योंकि इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे पिछले मॉडल की तुलना में यह 33 फीसदी ज्यादा ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

READ MORE: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 गिरफ्तार, पोर्न Video डाउनलोड कर करते थे शेयर

इस मोटरसाइकिल में दो राइडिंग मोड्स – रोड और रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ब्लैक पेंट के हैंडलबार और मिरर के साथ LED बुलेट इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें फुल एलईडी हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है।

READ MORE: मिया खलीफा का TikTok अकाउंट हुआ बैन, सरकार पर भड़कीं एक्स-पॉर्न स्टार

2021 बोनविले बॉबर बाइक को तीन कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। मैटे आयरनस्टोन कलर की कीमत 12.05 लाख रुपये, कॉरडोवन रेड कलर की कीमत 11.88 लाख रुपये और जेट ब्लैक कलर में इस बाइक की कीमत 11.75 लाख रुपये रखी गई है। ट्रायम्फ के मुताबिक नई 2021 बोनविले बॉबर बाइक का सर्विस इंटरवल 10,000 मील यानी करीबन 16,000 किलोमीटर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button