छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
गुप्तचर ब्रेकिंग: ‘ब्लैक फंगस’ ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, एम्स में भर्ती कराये गए 15 मरीज… मचा हडकंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर से उभर पाना मुश्किल हो रहा हैं वहीँ अब ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है| स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुष्टि किया की इस बीमारी से पीड़ित 15 मरीजों को रायपुर एम्स में भर्ती किए गया हैं|
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की अनियंत्रित दवाओं की वजह से ‘ब्लैक फंगस’ मरीजों को हो रहा है। इस फंगस को गले में ही शरीर की एक बड़ी धमनी ‘कैरोटिड आर्टरी’ मिल जाती है। आर्टरी का एक हिस्सा आंख में रक्त पहुंचाती है। फंगस रक्त में मिलकर आंख तक पहुंचता है। इसी कारण ब्लैक फंगस या ब्लड फंगस से संक्रमित मरीजों की आंख निकालने के मामले सामने आ रहे हैं।
Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना वैक्सीन की माँग, अब विदेशों से मंगाई जा सकती है वैक्सीन
जानिए ब्लैक फंगस के लक्षण
-
ब्लैक फंगस की चपेट में आने पर सबसे पहले आंख अचानक लाल होगी।
-
आंख में सूजन आ जाएगी और नजर कमजोर पड़ने लगेगी। गंभीर मामलों में रोशनी भी जा सकती है। कोरोना रोगी आंख की लालिमा या सूजन को नजरअंदाज न करें।