Uncategorized

गुप्तचर टेक : भारत में जल्द लॉन्च होगा ‘2021 Royal Enfield Classic 350’, बाइक में ही देख पाएंगे मैप

नई दिल्ली| बुलेट लवर्स के लिए एक धमाकेदार न्यूज़ हैं, बता दें भारत में लगातार 2021 Royal Enfield Classic 350 की टेस्टिंग की जा रही है। ये मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में लॉन्च की जा सकती है।

READ MORE: Big Breaking: वैष्णो देवी भवन के कैश काउंटर पर लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

अभी हाल ही में इसकी बरगंडी कलर सीट की जानकारी सामने आई थी और अब इस मोटरसाइकिल के कुछ और ख़ास फीचर्स का खुलासा हुआ है जिसके बारे में इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए आप बेताब हो जायेंगे|

READ MORE: मुख्यमंत्री बघेल ने किया बड़ा ऐलान, जुलाई से नवंबर तक मिलेगा नि:शुल्क चावल, पढ़ें पूरी खबर

जी हाँ, बता दें कि 2021 Classic 350 का डिजाइन भी मौजूदा मोटरसाइकिल से काफी अलग और यूनीक होगा और इसमें Meteor 350 जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट भी देखने को मिलेंगे जो इस मोटरसाइकिल के लुक को बेहद ही स्पोर्टी टच देंगे।

READ MORE: बिहार में बड़ा धमाका! तेज विस्फोट से ध्वस्त हुआ मदरसा, जाँच में जुटी पुलिस

Royal Enfield Meteor 350 में देखा गया था कि उसमें कंपनी ने नॉब स्टाइल इग्नीशन लगाया था ठीक वैसा ही नॉब स्टाइल इग्नीशन स्विच 2021 Royal Enfield Classic 350 में भी दिया जा सकता है जो देखने में तो काफी आकर्षक लगता ही है लेकिन साथ ही साथ इसे इस्तेमाल करना भी पारंपरिक इग्नीशन स्विच से काफी अलग है।

READ MORE: सांसद नवनीत राणा पर हाईकोर्ट ने ठोका दो लाख का जुर्माना, निरस्त किया जाति प्रमाण पत्र

इस नॉब को भी थंब की मदद  से ही एक्सेस किया जा सकता है और आपकी मोटरसाइकिल को पलक झपकने भर की देरी में स्टार्ट हो जाती है। जैसा कि Royal Enfield Meteor 350 के सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ एक ट्रिपर डिस्प्ले दिया गया है वैसा ही डिस्प्ले 2021 Royal Enfield Classic 350 के साथ भी ऑफर करने की तैयारी चल रही है जिसकी मदद से बाइक राइडर नैविगेशन कर सकते हैं।

READ MORE: आखिर क्यों समंदर में नकली द्वीप खड़ा करने जा रहा है डेनमार्क? इंटरनेशनल स्तर पर हो रहा विवाद

ये डिस्प्ले आपको टर्न बाई टर्न डायरेक्शन देता है। ट्रिपर गूगल पावर्ड है ऐसे में आप बड़ी आसानी से रास्ता भटके बगैर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं। एडवेंचर के शुकीनों को ये फीचर काफी पसंद आएगा। ख़ास बात ये है कि ये फीचर उस वक्त भी अच्छी तरह से काम करता है जब आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क ना आ रहा हो।

READ MORE: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कृषि मंत्रालय ने चालू सीजन की फसलों के लिए राज्यों को भेजा वैज्ञानिक सलाह

वहीँ अन्य फीचर्स की बात करें तो 2021 Royal Enfield Classic 350 में पुशोडर-वाल्व सिस्टम की जगह पर SOHC सेटअप दिया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ट्रिपर नेविगेशन भी मिलेगा। इंजन अभी भी एयर-कूल्ड होगा लेकिन यह अब ठंडा करने के लिए सिलेंडर हेड के भीतर एक अतिरिक्त आंतरिक आयल सर्किट की सुविधा के साथ आएगा।

READ MORE: Mahatma Gandhi की परपोती निकलीं धोखेबाज और जालसाजी, कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

इस इंजन को कंपनी 20.2bhp की पावर और 24 का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए टयून करेगी। वहीं यह इंजन क्लासिक 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स के रूप में उपलब्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button