फैशनलाइफस्टाइल

गुप्तचर टेक : अब सर्चिंग और डाउनलोडिंग होगा पहले से आसान, Google Chrome यूजर्स को मिलेगा ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली| अगर आप Google Chome यूजर्स हैं, तो आपको काफी सुविधा होने जा रही है, क्योंकि Google की तरफ से Chrome ब्राउजर को बड़ा अपडेट देने जा रहा है। इसके बाद Chrome ब्राउजर यूजर्स के लिए कुछ भी सर्च और डाउनलोड करना सुरक्षित हो जाएगा।

READ MORE: IMA जारी किया आंकड़ा, कोरोना से छत्तीसगढ़ के 5 डॉक्टरों की मौत, देशभर में अब तक 646 डॉक्टरों ने तोड़ा दम

ऐसे में Google को फ्रॉड जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। Google एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही एक स्कैनिंग टूल को भी पेश किया जाएगा। इसकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल सकेगी।

READ MORE: उप राष्ट्रपति के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक, केंद्र सरकार की ट्विटर को आखिरी चेतावनी

इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था। Chrome सिक्योरिटी मुताबिक अब इस फीचर में एडिशन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। ऐसे में जब आप Chrome वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, लम्बे समय से बीमारी के चलते थे परेशान

नये सेफ्टी अपडेट के बाद अगर क्रोम पर किसी फाइल को भेजते हैं, तो Google इसे सेफ ब्राउजिंग के लिए अपलोड करेगा। इसके बाद रियल टाइम में Google लिंक की जांच करेगा और अगर फ़ाइल असुरक्षित है, तो क्रोम एक नोटफिकेशन जारी करेगा।

READ MORE: World Environment Day 2021: धरती का आवरण बचाएं, आओ पर्यावरण दिवस मनाएं

वहीं, यूजर्स अपने हिसाब से नोटिफिकेशन को नजरअंदाज कर सकते हैं और बिना स्कैन किये फ़ाइल ओपन कर सकेंगे। इसके बाद अपलोड फ़ाइलें स्कैन करने के कुछ समय बाद सुरक्षित ब्राउज़िंग से हटा दी जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button