मेडिकलहेल्थ

इन वजहों से धीरे-धीरे बढ़ते हैं सर के बाल

अगर आपके बाल लगातार गिर रहे हैं और आपके सर के बाल जल्दी बढ़ते भी नहीं हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपको बस ध्यान देने की जरुरत है कि कहीं आप ये गलतियां तो नहीं करते हैं न?

बाल को ज्यादा धोना- ज्यादा धोना आपके बाल का प्राकृतिक ऑयल निकाल देता है और उसे सुस्त और गैर सेहतमंद छोड़ देता है।

गीले बाल में कंघी करना- आपको अपने गीले बाल को कभी कंघी या ब्रश नहीं करना चाहिए। बाल को कंघी करने से पहले प्राकृतिक रूप से उसके सूखने का इंतजार करना चाहिए।

कंडीशनर इस्तेमाल करने का गलत तरीका- लोग अपने पूरे बालों पर कंडीशनर लगाते हैं जो ये बिल्कुल गलत है। कंडीशनर सिर्फ बाल के किनारे पर लगाया जाना चाहिए और अच्छे से सफाई होना चाहिए।

बाल को तौलिया से सूखाना- बाल केवल सूखा नरम तौलिया से थपथपाया जाना चाहिए और प्राकृतिक तरीके से सूखने के लिए जरूर छोड़ दिया जाना चाहिए। तौलिये से रगड़ने से सख्त घर्षण पैदा होता है और बाल गिरने लग जाते हैं।
अगर आप अपने बाल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इस गलती से बचें.

Web Title: Hair Grow Slowly

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button