वारदात

जंगल में मिला युवती का अधजला नग्न शव, पहचान छिपाने जलाए कपड़े, जानवरों ने भी नोंच डाले अंग

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र मैनपाट रोड में ग्राम रकेली के कालीघाट जंगल में मंगलवार सुबह एक युवती का अधजला नग्न शव मिला। सुबह जब मवेशी चराने जंगल गए तो ग्रामीणों की नजर पड़ी उसी समय घटना के बारे में पता चला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंची। शव की हालत देखकर पुलिस भी अवाक रह गई। शव क्षत-विक्षत पड़ा था और शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। शव के चेहरे, सीने और पैर पूरी तरह से जले हुए थे। जानवरों ने भी शव के अंगों को नोंच दिया था।
READ MORE: घूमने जाने से मना किया तो बेटे ने चाकू से कर दिया हमला, मामला दर्ज
आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने शव की पहचान करानी चाही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शव किसी 20 से 25 वर्ष की युवती के होने की संभावना जताई जा रही है। उसके बाल भी नए स्टाइल में कटे हुए थे। पास ही में युवती के कपड़े पड़े थे, मगर उसे भी जला दिया गया है। पुलिस ने अधजले कपड़ों को जब्त कर लिया है और शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। बदमाशों ने युवती की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे के बाकी अंगों को जला दिया होगा ऐसी आशंका जताई जा रही है।
READ MORE: T20 WC, Ind vs Afg: टीम इंडिया सावधान! अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी ‘करो या मरो’ का मुकाबला, उलटफेर करने पर अफगान टीम की नजर
मौके से लेडीस चप्पल और एक मोबाइल चार्जर बरामद
पुलिस ने इलाके की जांच की, मगर वहां से कोई ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली, जिससे आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके। पुलिस को मौके से अधजले कपड़े के अतिरिक्त एक जोड़ी लेडीज चप्पल, एक मोबाइल चार्जर जब्त कर लिया है।
READ MORE: घर के सामने खड़ी कार में लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पाया दमकल वाहन, चारपहिया पूरी तरह जलकर खाक
लापता महिलाओं की तलाश
पुलिस युवती का अधजला शव मिलने से रकेली समेत जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदा और लापता महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा रकेली के साथ ही आसपास के गांवों में जाकर यह पता लगाया जा रहा है कि कोई युवती या महिला लापता तो नहीं है। शव को पुलिस ने मरच्यूरी में रखवा दिया है, ताकि मिसिंग की तलाश में आने वालों को शव दिखाकर उसकी पहचान कराई जा सके।
READ MORE: आदेश के बावजूद ASI को नया पे ग्रेड नहीं, संयुक्त संचालक कोष व लेखा को नोटिस जारी कर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
हत्या के एंगल पर कर रहे हैं जांच
एएसपी विवेक शुक्ला ने कहा, अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या के एंगल पर टीम जांच कर रही है। दूसरे जिलों से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी मंगवाई जा रही हैं। मौके से लेडीज चप्पल, स्वेटर व कुछ अधजले कपड़े मिले हैं। इससे शव की पहचान करने में सहायता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button