CG Weather Alert : प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार, बस्तर संभाग में रेड अलर्ट जारी
CG Weather Update / रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रीय होने के बाद लगातार बारिश हो रही है। कुछ जिलों में तो इस कदर बारिश हो रही है की नदी-नीले उफान पर आ गए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बस्तर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बात दें कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो गया है, जिसका असर 3 से 4 दिनों तक रहेगा।
बीते 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में कुछ क्षेत्रों में अति भारी से सीमांत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही नारायणपुर जिले में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों के अलावा रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका अंबिकापुर के ऊपर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय ओडिशा के ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में एक निम्नदाब का क्षेत्र इसी स्थान पर बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की संभावना अभी 2 से 3 दिनों तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे बस्तर संभाग में ही सबसे ज्यादा बारिश होगी।