Uncategorized

छत्तीसगढ के कई जिलों में भारी बारिश, जिला मुख्यालय से टूटा बाढ़ प्रभावित गांवों का संपर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस साल भारी बारिश हो रही है। यहां तक कि यहां भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बस्तर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट बना हुआ है। वहीं, बीजापुर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 131 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।
जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में औसत से 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। पूरे प्रदेश में औसत से 3 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सरगुजा को छोड़कर प्रदेश के बाकी 4 संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
READ MORE: Corona Free Booster Dose: इस दिन से फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, जानें कितनी उम्र के लोगों के लिए है ये सुविधा…
जिला प्रशासन केशकाल में बारिश को लेकर अलर्ट है, मंत्री कवासी लखमा ने सभी कलेक्टर से फोन पर चर्चा करके निर्देश दिया है। जहां भी नदी नाला उफान पर हैं सभी जगह जिला प्रशासन और पुलिस तैनात है। जो कि किसी भी प्रकार की जनहानि होने पर प्रशासन मदद करेगी। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि भी बाढ में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं।
धमतरी जिले में पिछले 9 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। आठदाहरा, सीतानदी, सेंदूर नदी उफान पर हैं। उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाले मार्ग में आवागमन ठप्प है। सिहावा-बोराई मार्ग, धमतरी से नगरी मार्ग, केरेगांव से गट्टासिल्ली मार्ग में आवागमन ठप्प है। नगरी इलाके के करीब 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। रिसगांव, गादुल, बहरा, खल्लारी, बस्तर बुडरा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button