CG Weather: छत्तीसगढ़ में सुहाना हुआ मौसम, प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश, रविवार को तेज बारिश के साथ गिरे ओले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। सोमवार सुबह रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद बारिश बंद हो गई और धूप निकल आई। वहीं मौसम में बदलाव की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ दिन मौसम ऐसे ही रहने वाला है। कुछ स्थानों पर ओले बरस सकते है या हल्की वर्षा भी हो सकती है। बता दें कि रविवार को पलारी, बलौदाबाजार, भाटापारा, कवर्धा, जशपुर व आसपास के क्षेत्रों में ओले बरसे हैं। रायपुर के कई इलाकों में घने बादल छाए रहे। वहीं शाम होते ही तेज हवाओं ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिम विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन लगातार जारी है। हवा का संगमन क्षेत्र बिलासपुर संभाग के पश्चिमी क्षेत्र में बना हुआ है। प्रदेश में 12 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।