गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
तेज बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी रायपुर की पोल, करोड़ो के विकास कार्य फिर भी राजधानी पानी- पानी
Raipur: दोपहर के बाद हुई तेज बारिश ने राजधानी रायपुर के स्मार्ट सिटी होने वाले दावे की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल तेज बारिश में राजधानी रायपुर पूरी तरह से जलमग्न नजर आई. शहर के कई इलाके पानी में डूबे नजर आए। क्या नाले क्या बस्तियां क्या कॉलोनी सभी जगह पानी भर गया।
राजधानी के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। बरसात के साथ आई है बाढ़ में थानों, स्कूलों, शॉपिंग, कंपलेक्स दुकानों और घरों में पानी भर गया । तो देखिए इन 10 तस्वीरों में कैसे राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में पानी के भराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आजाद चौक थाने में बाढ़ का पानी भर गया। यह परिसर में ही नहीं कमरों तक में पहुंच गया था।
अवंती विहार इलाके में पानी से ऐसा हाल हुआ था।
यह रायपुर में फाफाडीह के पास स्टेशन रोड है। सड़क का एक हिस्सा जलजमाव की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।
रायपुर में आज कुछ इस तरह की बरसात हो रही थी।
सड़कों पर जल जमाव का यह आलम था कि पक्की सड़क और नाले का अंतर खत्म हो गया।
गुढियारी के अंडरब्रिज में बाढ़ का पानी भर गया है। इसने दुर्घटना की आशंका भी पैदा कर दी है।
घर में घुस आया बरसाती पानी दिखाते एक रहवासी। क्षेत्र के अधिकांश घरों में पानी भरा है।
सड़कों पर से ऊपर तक पानी भर गया। इसमें नाले की गंदगी भी मिली हुई थी।
राजा तालाब क्षेत्र में ऐसी थी गलियों की हालत। दुकानों-मकानों में पानी भर गया।
Read More स्विमिंग पूल में अय्याशी वाला Video करना चाहती थी सेव, गलती से लग गया स्टेटस, DSP निलंबित