छत्तीसगढ़

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका, इन 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी

रायपुर| मौसम विभाग ने आज भी छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बरसात का अनुमान जताया है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

READ MORE:  सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, अब इन नियमों का करना होगा पालन

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

READ MORE: नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने SP को पीटा, दांतों से काटे उँगलियाँ, जानिए पूरा मामला

एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से एक निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

READ MORE: बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री, लैंडिंग के दौरान फटा इंडिगो की फ्लाइट का टायर

इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें से 12 जिलों में इसकी अधिक संभावना है।इन जिलों में सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर हैं। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर और कोरबा में इसकी संभावना अधिक है।

READ MORE: छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया : लैंगिक समानता के मामले में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन, टॉप-10 में बनाई जगह

रायपुर संभाग में केवल गरियाबंद और दुर्ग संभाग में कोई जिला नहीं है। बस्तर संभाग में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में इसकी अधिक संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button