छत्तीसगढ़

तुंहर सरकार तुंहर द्वार, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 22 सेवाओं की होगी होम डिलीवरी, मुख्यमंत्री आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचही जरूरी कागजात आपके द्वार’ नाम से शुरू की जा रही नई सुविधा का एक आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
इस नयी सुविधा के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को समस्त प्रकार के स्मार्ट कार्ड जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित 22 अन्य सेवाएं आवदेनकर्ताओं के आधार से दस्तावेज लिंक किए जाएंगे।
READ MORE: सहायक आबकारी आयुक्त ने नौकरी के आखिरी दिन उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस के हाथ लगी सुसाइड नोट
अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधित स्मार्ट कार्ड आपके घर पहुंचेंगे। परिवहन विभाग के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा प्रमाणित करने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से 7 दिन के भीतर आवेदनकर्ताओं के पंजीकृत पते पर भेजे जाएंगे। इससे लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी। आवेदकों को सेवाएं प्राप्त करने के लिए www.parivahan.gov.in पर आवेदन करना होगा।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
https://m.facebook.com/ChhattisgarhCMO/ पर किया जाएगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा 30 जून तक लॉकडाउन? प्रदेश के इन दो जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि इस नई सुविधा में लाइसेंस की 10 और वाहन से संबधित 12 सेवाएं घर पहुंचाकर दी जाएगी। नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों की आरसी बुक में संशोधन, नई ड्रायविंग लाइसेंस व पुराने लाइसेंस में परिवर्तन के बाद ड्रायविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) सीधे 7 दिन के भीतर लोगों के पते पर भेज दी जाएगी। यदि आवेदक घर पर नहीं रहता तो भी एसएमएस के माध्यम से उसे डिलीवरी की सूचना दी जाएगी। इसके लिए हेल्पलाईन नम्बर 7580808030 जारी किया जा रहा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: कोविड-19 टैक्स लगा सकती है भूपेश सरकार, राज्य के पास पैसों का अभाव- टीएस सिंहदेव

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button