Uncategorizedछत्तीसगढ़

राजधानी में धार्मिक आयोजनों की आड़ में परोसा जा रहा हुक्का, एसपी तक पहुंची शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के VIP रोड इलाके के कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जहां गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यहां लोगों को पारम्परिक परिधान पहनने के बाँध ही एंट्री दी जा रही है। लेकिन अंदर का हाल कुछ और ही है। यहां धार्मिक गीतों के बीच गरबा में लोगों को हुक्का परोसा जा रहा है। इस मामले से जुड़ी इंडियन वोक रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद बवाल हो गया है। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक, कई फेसबुक यूजर्स ने इंडियन वोक रेस्टारेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। रायपुर के एक युवक शुभम वाधवानी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि इंडियन वोक में गरबा के दौरान लोग हुक्का का सेवन कर रहे हैं। ये हिंदू आस्था और त्योहार का अपमान है। आयोजकों ने गरबा जैसे पवित्र कार्यक्रम का मजाक बना कर रख दिया है।
READ MORE: BREAKING: बच्चों के लिए Covaxin की मंजूरी, अब 2 से 18 साल तक को लगेगा टीका, कोरोना के खिलाफ और तेज होगी जंग
बता दें कि इंडियन वोक रेस्टोरेंट में 8 से 14 अक्टूबर तक गरबा नाइट का आयोजन किया गया है। इसका प्रचार कई दिनों पहले से शुरू कर दिया गया था। रेस्टोरेंट के संचालकों ने सैकड़ों पास बेचकर भारी मुनाफा कमाया। यहां लाइव पंजाबी ढोल और डीजे का भी इंतजाम किया गया है। इवेंट में आने वालों के लिए यह शर्त रखी गई है कि उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर ही आना होगा तभी एंट्री दी जाएगी। जब रईसजादे यहां गरबा करने आते हैं तो इसके पश्चात उन्हें हुक्का भी परोसा जाता है। एक तरफ भक्ति गीतों पर गरबा होता है तो दूसरी तरफ युवक-युवतियां हुक्का का सेवन करते हैं। अब इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।
READ MORE: भिलाई इस्पात संयंत्र पर गैर कानूनी तरीके से कॉमर्शियल वाहन चलाने का आरोप, प्रबंधन के पास नहीं कोई जवाब
एसपी को मिली शिकायत
अब कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस मामले में रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल के पास जाकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि रायपुर में हो रहे धार्मिक आयोजनों में हुक्के और नशे की दूसरी चीजों का सेवन धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है। ऐसे में पुलिस को आयोजकों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button