छत्तीसगढ़वारदात

किराना दुकान की आड़ में हुक्का बेचता था युवक, कॉलेज जाने वाले लड़के लड़कियों को करता था सप्लाई, पुलिस ने धर-दबोचा

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के सुपेला में हुक्का कारोबार  का मामला सामने आया है। पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। हुक्का कारोबारी किराए पर किराना दुकान संचालन की आड़ में प्रदेश में प्रतिबंधित हुक्का का कारोबार कर रहा था।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के पश्चात पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा हुक्का कारोबार के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 पैकेट तंबाकू फ्लेवर, पाइप व कोयला आदि बरामद कर लिया है।
READ MORE: खेतों की फसल खाने के बाद कीटनाशक भी खा गए हाथी, अचेत होकर गिरे, फिर….
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव के मुताबिक उन्हें यह खबर मिली थी कि खम्हरीया दीनदयाल कम्प्लेक्स में एक व्यक्ति द्वारा किराए की दुकान लेकर किराना दुकान की आड़ में हुक्का, तम्बाकू व उससे जुड़ा अन्य सामानों का विक्रय किया जाता है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE: वीर चक्र से सम्मानित होंगे बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान, मार गिराया था पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दीनदयाल कॉलोनी में पीजी रहकर पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां उससे हुक्का और अन्य सामग्री की मांग करते हैं। बढ़ती मांग को देखकर उसने अपनी दुकान में हुक्का का सामान भी रखना चालू कर दिया था। अब पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू के खिलाफ धारा 8, 11 ध्रूमपान निषेद अधिनियम व ध्रुमपान न करने वालों की स्वास्थ्य प्रतिरक्षा निषेद अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है।
READ MORE: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? इन बड़े मुद्दों पर हो सकता है फैसला….
किराना दुकान की आड़ में हुक्का बेचता था युवक, कॉलेज जाने वाले लड़के लड़कियों को करता था सप्लाई, पुलिस ने धर-दबोचा।

Related Articles

Back to top button