उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग के साथ ऐसा घिनहोना कृत्य सामने आया है। इण्डस्ट्रियल एरिया कुर्सी रोड में पानी की फैक्ट्री में दो नाबालिग बालकों के बीच हुए विवाद के बाद एक ने दूसरे के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन से हवा भर दी थी। इस घटना में घायल बालक की शुक्रवार को देर रात हालत खराब हुई। लखनऊ ट्रामा सेंटर के डाक्टरों ने हवा के कारण आंत फटने की बात कही है। उसका आपरेशन किया जाएगा।
कुर्सी रोड इण्डस्ट्रियल एरिया में किंक रायल पानी की एक फैक्ट्री में इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय बालक काम करता था। वहीं पर बछरांवा रायबरेली का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर भी काम करता था। शुक्रवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर 16 वर्षीय किशोर ने बालक को पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भर दी। कुछ ही देर में बालक बेहोश हो गया। इसके बाद वहां काम करने वाले अन्य श्रमिकों के हाथ-पांव फूल गए।
मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना की सूचना पर मिलने पर परिजनों का रोना-गाना मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पाकर कुर्सी इंस्पेक्टर धर्मवीर भी पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से ही आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालत ज्यादा बिगड़ी तो भेजा गया ट्रामा सेंटर
घायल बालक को जिला अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था। मगर देर रात बालक की हालत बिगड़ी तो सीएचसी से उसे सीधे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने हवा के दबाव के कारण आंत फटने की बात कही है। उसका आपरेशन किया जाएगा।
Back to top button