छत्तीसगढ़

जब IAS ऑफिसर लौकी और बैंगन से भरा बैग लेकर पहुंचे एयरपोर्ट, सब्जियों के बदले देना पड़ा एक्स्ट्रा शुल्क, पढ़िए अफसर का यह मजेदार किस्सा… 

ओडिशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर IPS अरुण बोथरा ने एक ट्वीट किया था जो इन दिनों काफी चर्चा में है। छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका रिप्लाई जानकर लोग भी हैरान रह गए हैं। यह पूरा मामला मटर से भरे बैग की एक तस्वीर से जुड़ा हुआ है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। दोनों राज्यों के अधिकारियों ने इस तस्वीर के साथ कुछ रोचक बातें साझा की हैं।
दरअसल, IPS अरुण ने करीब तीन दिन पहले अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में मटर से भरा एक बैग है। बैग के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर एंट्री करने से रोक दिया गया। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान आईपीएस अधिकारी के बैग से हरी मटर निकलीं।जब सुरक्षाकर्मियों ने हरी मटर से भरा बैग देखा तो वे भी हैरान रह गए। अरुण बोथरा ने अपने बैग की एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। सिक्योरिटी चेकिंग में मटर के कारण अरुण बोथरा का विवाद हुआ। उन्होंने यह मटर 40 रुपये प्रति किलो के दाम में जयपुर से खरीदी थीं।
READ MORE: Web Series : इन 8 वेब सीरीज में लांघी थी बोल्डनेस की हदें, किसी के साथ देखने की न करें गलती
छत्तीसगढ़ के अफसर ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
जब प्रदेश के IAS अफसर अवनीश शरण ने IPS अरुण की पोस्ट देखी तो उन्हें भी अपने साथ हुआ किस्सा याद आ गया। अवनीश मृूलत: बिहार के रहने वाले हैं। इस वजह से वे अक्सर बिहार आना जाना करते रहते हैं।
पिछली ट्रिप को याद करते हुए उन्होंने बताया कि- मुझे याद है जब मैं पिछली बार घर से लौट रहा था तो मुझे इंडिगो वालों को सब्जी लाने के लिए रुपए देने पड़े थे। अवनीश शरण ने बताया कि मैंने एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को शुल्क के तौर पर 2 हजार रुपए दिए वो भी लौकी और बैंगन के लिए। तब मुझे आने दिया गया।
READ MORE: होली मनाने घर आए जवान की सड़क हादसे में हुई मौत, पसरा मातम, बटालियन के अधिकारियों ने दी अंतिम सलामी
 आगे IAS अवनीश शरण ने बताया कि इंडिगो का यह नियम था कि एक पैसेंजर एक बैग। वे एक यात्री के साथ एक ही बैग कैरी करने की अनुमति दे रहे थे। लेकिन तब मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। उस वक्त मेरे पास दो बैग थे, एक में सब्जियां थीं। एयरपोर्ट पर यात्रियों को केवल 15 किलो तक के सामान ले जाने की अनुमति होती है, वेट कम ही था। लेकिन बैग दो होने के कारण मुझे एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button