भारत

IAS Tina Dabi Marriage: IAS बनने के बाद अतहर आमिर से रचाई थी टीना डाबी ने शादी, ऐसी थी टीना और अतहर की लव स्टोरी, इस बार चुना इन्हें हमसफर

Tina Dabi-Athar Aamir Khan: UPSC टॉपर IAS टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं। जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 2013 बैच के IAS प्रदीप गावंडे के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’
दूसरी बार शादी करेंगे प्रदीप : प्रदीप गावंडे भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वह चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। प्रदीप आईएएस बनने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर भी थे। उनका जन्म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। खबरों के मुताबिक दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करने वाले हैं।
अतहर आमिर से पहली शादी: 2016 बैच की राजस्थान कैडर की UPSC टॉपर टीना डाबी ने 2018 में अतहर आमिर से शादी की। अतहर भी आईएएस हैं। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और 2020 में दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। अतहर आमिर 2016 में UPSC सेकेंड टॉपर थे।
मसूरी में करीब आए टीना और अतहर: मसूरी में IAS की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आने लगे। इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया था। दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी थे। हालांकि तलाक के बाद अतहर ने अपना कैडर बदल लिया और अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर वापस चले गए।
बता दें कि शादी के बाद टीना डाबी ने खान को अपने सरनेम के आगे रखा था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम से खान सरनेम भी हटा लिया था। अतहर ने टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर हैं। टीना डाबी का परिवार जयपुर से है, हालांकि उनका जन्म भोपाल में हुआ था। जब उसने 7वीं में पढ़ाई की तो उसका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था।

Related Articles

Back to top button